2016
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गौतम कुमार कूकड़ा ने बताया कि इस महाविद्यालय की दो संकाय सदस्यों ने विभिन्न विषयों पर पेटेंट करवाया है।इसमें लेखा एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक आचार्य डॉ. ज्योति कुमारी ने फाइनेंशियल डेटा मैनेजिंग डिवाइस इन बैंक्स पर अपना पेटेंट यू. के. गवर्नमेंट से कराया है जो कि बैंकों के लिए फाइनेंशियल डाटा का संधारण एवं भंडारण करने का डिवाइस है।
इसी महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग के सहायक आचार्य डॉ. जसप्रीत कौर ने भी महिला शिक्षा के लिए डिजिटल पेड का पेटेंट कराया है जो महिला शिक्षा हेतु एक सराहनीय पहल है। इससे महिला शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा।महाविद्यालय के सभी सदस्यों ने उनकी इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनका स्वागत किया है। प्राचार्य द्वारा सभी संकाय सदस्यों का इस क्षेत्र में कार्य करने हेतु मनोबल बढ़ाया व अन्य सदस्यों को इस क्षेत्र में कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया।