views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन, नई दिल्ली के ग़ैर-राजनीतिक संगठन के चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष एवं श्रमिक नेता जीएनएस चौहान को मानवाधिकार, महिला सशक्तिकरण, जागरूकता एवं सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया।
यह सम्मान रविवार को वाराणसी स्थित कमिश्नरी ऑडिटोरियम में आयोजित संगठन के राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रदान किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महिला आयोग, भारत सरकार की सदस्य ममता कुमारी थीं, जबकि अध्यक्षता एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग चंद्रवंशी ने की। इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश शासन के जेल अधीक्षक डी.के. सारस भी उपस्थित रहे।
जीएनएस चौहान को यह सम्मान भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता ए.के. द्विवेदी एवं राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष तथा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कुलविंदर सेखों द्वारा प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर दिया गया। इस अधिवेशन में पूरे देश से चुनिंदा पदाधिकारी उपस्थित थे। जीएनएस चौहान के इस उपलब्धि पर चित्तौड़गढ़ जिला कार्यकारिणी, कार्यकर्ताओं और श्रमिकों ने हर्ष व्यक्त किया है।