views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। शहर के आर्य समाज स्कूल के पीछे स्थित एक खेत में मंगलवार को करीब 12 फीट लंबा अजगर मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। किसान दिलीप तेली ने अजगर को देखकर तुरंत वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान टीम ने सावधानीपूर्वक अजगर को पकड़ा और उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।
घटना के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग वहां इकट्ठा हो गए। वन विभाग के रेंजर प्रताप सिंह ने बताया कि अजगर मानव जीवन के लिए खतरा नहीं होते हैं। वे जंगलों और खेतों के पास पाए जाते हैं और भोजन की तलाश में कभी-कभी आबादी वाले क्षेत्रों की ओर आ जाते हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान वनपाल शैतान सिंह, जगदेव सिंह, सुरेश मेघवाल और केपी सिंह, स्थानीय किसान दिलीप तेली, अशोक तेली, विनोद तेली, पारस प्रजापत, सुमित तेली, जयंत और पंकज भी मौजूद थे। घटना के बाद अजगर को उसके प्राकृतिक आवास में सुरक्षित छोड़ दिया गया।