1092
views
views
रामेश्वर लाल जाट अध्यक्ष निर्वाचित
सीधा सवाल। कपासन। मंगलवार को अरनिया बांध उप सिंचाई परियोजना के जल उपभोक्ता संगम के अध्यक्ष एवं सदस्यों के निर्वाचन के लिए स्थानीय जल संसाधन विभाग की उपस्थिति में चुनाव हुए।एईएन राज कुमार सामरिया ने बताया कि अरनिया बांध उप सिंचाई परियोजना के जल उपभोक्ता संगम के अध्यक्ष एवं सदस्यों के सहायक निर्वाचन अधिकारी जेईएन गोपाल जाट, वरिष्ठ सहायक सागर सुखवाल, कनिष्ठ लिपिक शंभू लाल गाडरी, पन्ना लाल बंजारा, अर्पण सेवा संस्थान से फील्ड सुपरवाइजर कालूलाल भील,मेट सोहन दास की मोजुदगी में चुनाव हुए।जिसमें कमांड क्षेत्र के काश्तकारों की उपस्थिति में अध्यक्ष के लिए मतदान में कुल 174 मत पड़े,जिसमें से रामेश्वर लाल जाट रुपा खेड़ी 136 मत से विजयी हुए।वहीं मांगी लाल पिता भागीरथ जाट जेल वालों का खेड़ा, नारायण लाल पिता मदन लाल सेन हापाखेड़ी,भोली उर्फ प्रेम देवी पति सुरेश चंद्र जाट,मांगू पिता ऊंकार कीर निर्विरोध सदस्य निर्वाचित हुए।इस मोके पर कमांड क्षेत्र के काश्तकार व अधिकारी मोजूद रहे।