views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर के सदर थाना इलाके में स्थित सेगवा हाउसिंग बोर्ड स्थित ज्वैलर्स की दुकान को चोरों ने निशाना बनाया है। चोर यहां से 12 किलो चांदी और करीब 10 तौला वजनी सोने के आभूषण चोरी हो गए। चोरी की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली है। चोर दुकान से सीसी टीवी कैमरों पर कपड़े डाल दिए। बाद में चोर डीवीआर को ही उठा कर ले गए। सदर थाना पुलिस प्रार्थी की रिपोर्ट पर जांच शुरू कर दी है। इस वारदात से प्रार्थी को 20 लाख से ज्यादा के नुकसान का अनुमान है। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची है मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी में सामने आया कि सेगवा हाउसिंग बोर्ड में मुख्य मार्ग पर विकास सोनी की श्री सांवलिया ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। यह मंगलवार रात करीब 9 बजे वह दुकान का कामकाज निपटा कर ताला लगा अपने घर पर चला गया था। यहां बीती रात को चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। वहीं बुधवार सुबह करीब 6 बजे दुकान के पास संचालित हो रही दूध डेयरी बूथ के मालिक ने दुकान के ताले टूटे हुए और शटर ऊपर देखा। इस पर उसने मामले की सूचना ज्वैलर्स व्यवसाई विकास सोनी को दी। इस पर जब वह दुकान पर पहुंचा तो यहां ताला टूट देखा। दुकान का सारा सामान भी अस्त व्यस्त हालत में दिखाई दिया। दुकान की दोनों तिजोरी और काउंटर के ताले भी टूटे हुए मिले। इसमें रखा करीब 12 किलो चांदी और 10 तौला वजनी सोने के आभूषण चोरी कर के ले गए। वारदात के दौरान अज्ञात चोरों ने ने दुकान में लगे तीन सीसी टीवी कैमरों पर कपड़ा ढक कर उसे बंद कर दिया। बाद में कैमरे की डीवीआर भी अपने साथ ले गए। दुकान मालिक विकास सोनी ने बताया कि इस चोरी में उसे 20 से 25 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है। चोरी की वारदात की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस भी पहुंची थी और मामले की जानकारी ली है।