views
सीधा सवाल। चित्तौडग़ढ़। पूरे देश के साथ अब चित्तौड़गढ़ में भी बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समाज और दलित हिंदुओं के ऊपर हो रहे अमानवीय अत्याचार का जबरदस्त तरीके से विरोध शुरू हो चुका है। विरोध स्वरूप चित्तौड़गढ़ में भी बुधवार को सर्व हिंदू समाज की ओर से एक विशाल रैली निकाली गई।इंदिरा गांधी स्टेडियम से कलक्ट्रेट चौराहे तक निकाली गई रामधून के साथ निकाली रैली में साधु संतों के अलावा सर्व हिंदू समाज के लोग मौजूद रहे। वहीं कलक्ट्रेट पहुंच कर राष्ट्रपति प्रधानमंत्री, राज्यपाल और राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर आलोक रंजन को ज्ञापन सौंपा।
वह इसके बारे में जानकारी देते हुए भाजपा के पूर्व महामंत्री और पूर्व पार्षद अनिल ईनाणी ने बताया कि जिस तरह से बांग्लादेश में विगत कुछ वर्षों से लगातार अल्पसंख्यक हिंदू समाज और दलितों के विरुद्ध अमानवीय अत्याचार की घटनाएं बढी है, जिसका पूरे देश में जबरदस्त तरीके से विरोध हो रहा है। इसी के अंतर्गत चित्तौड़गढ़ में भी सर्व हिंदू समाज की ओर से साधु संतों के सानिध्य में राम धुन के साथ इंदिरा गांधी स्टेडियम से कलक्ट्रेट चौराहे तक एक रैली निकाली गई। यहां पर पहुंचने के बाद जिला कलक्टर को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। इसमें बांग्लादेश में हो रहे अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार रोकने की मांग की गई है।
वहीं इसके बारे में जानकारी देते हुए चित्तौड़गढ़ अरबन को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष आईएम सेठिया ने बताया कि लगातार बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर अत्याचार बढ़ रहे हैं। इसी का एक प्रत्यक्ष उदाहरण कुछ दिनों पहले इस्कॉन के संत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी भी देखने को मिली है, जो की बहुत गंभीर विषय है। आज सिर्फ हिंदू समाज के लोगों ने संतो के सानिध्य में रैली निकाल कर सरकार को संदेश दिया है कि अगर बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार की घटनाएं रोकी नहीं गई तो भारत में भी इसके गंभीर परिणाम सामने आएंगे। वही संत रमता राम ने कहा कि बांग्लादेश में संतों के साथ अल्पसंख्यक हिंदू समाज और दलितों के खिलाफ जो अत्याचार किया जा रहा है वह अत्यंत गंभीर विषय है। आज सर्व समाज ने एकजुटता दिखा कर इस रैली में भाग लिया है। साथ ही भारत सरकार को आगाह भी किया गया है कि बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के ऊपर अत्याचार को रोकने के लिए बातचीत के जरिए समाधान निकालना के लिए आगे आना चाहिए। प्रदर्शन में हजारेश्वर महादेव मंदिर के श्रीमहंत चंद्रभारती, महाराज, इस्कॉन के संत, हेमंत जैन, चित्तौड़गढ़ अरबन को-ऑपरेटिव बैंक की एमडी वंदना वजीरानी,
सहित हिन्दू संगठनों के पदाधिकारी तथा सर्व हिन्दू समाज के पदाधिकारी मौजूद रहे।