399
views
views
पेंशनर समाज निम्बाहेड़ा का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा।
पेंशनर समाज निंबाहेड़ा का वार्षिक अधिवेशन स्थानीय विधायक एवं पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी के मुख्य आतिथ्य एवं पूर्व विधायक अशोक नवलखा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन में उपखंड अधिकारी विकास पंचोली, भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी विशिष्ट अतिथि तथा पेंशनर समाज चित्तौड़गढ़ के जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण दशोरा संरक्षक के रूप में मंचासीन रहे।
नगर की आदर्श कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया, तत्पश्चात पेंशनर समाज की स्थानीय शाखा के सदस्यों द्वारा अतिथियों का उपरना एवं शॉल ओढाकर व मेवाड़ी परंपरा अनुसार पगड़ी धारण करवा कर स्वागत किया गया। स्वागत उद्बोधन मानमल शर्मा ने दिया।
अधिवेशन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एवं विधायक कृपलानी ने उपस्थित पेंशनर्स से सामाजिक समन्वयता, राष्ट्रीय एकता एवं सामाजिक समरसता के लिए कार्य करने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि आज इस अधिवेशन में ऐसे लोग बैठे हैं जो समाज को नई दिशा प्रदान करने में सक्षम है। आज देश दिन रात विकास करते हुए विश्वगुरु बनने की ओर तेज गति से बढ़ रहा है, इसके साथ ही आज समाज में इस मोबाइल क्रांति से अच्छाई के साथ ही कई विकृतियां भी फैल रही है, ऐसे में हमारी और आपकी जिम्मेदारी ओर अधिक बढ़ जाती है। कृपलानी ने पेंशनर समाज के पदाधिकारियों व सदस्यों को भविष्य में भी सरकार की ओर से हर सम्भव सहयोग का विश्वास दिलाया।
अधिवेशन को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक अशोक नवलखा ने पेंशनर समाज निम्बाहेड़ा के द्वारा पीड़ित मानवता की सेवार्थ किए गए निःशुल्क चिकित्सा शिविर, प्रेरणार्थ उत्कृष्ट समाज सेवकों के समान कार्य करने पर प्रशंसा की तथा ऐसे सेवा कार्य करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उपखण्ड अधिकारी विकास पंचौली ने हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर अतिथियों ने पेंशनर भामाशाह सत्यनारायण शर्मा बिनोता, बगदीराम धाकड़, तारा कुमावत, मोहनलाल शर्मा फाचर, राधेश्याम राजपूत का सम्मान किया गया। अधिवेशन में पेंशनर समाज की उप शाखाओं के कार्यकारिणी सदस्यों का भी स्थानीय पेंशनर समाज द्वारा उपरना एवं शाल ओढाकर सम्मान किया गया। अधिवेशन को रामनारायण शर्मा, गिरिजा शर्मा, नेमीचंद अग्रवाल, वीरेंद्र औदीच्य एवं रेखा रानी तिवारी ने भी संबोधित किया। संस्था की ओर से आभार वरिष्ठ उपाध्यक्ष यशवंत कदम ने व्यक्त किया, वहीं अंत में राष्ट्रगीत का गायन तथा पेंशनर समाज के दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।