7392
views
views
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। चित्तौड़गढ़ जिले की सदर निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने गुरूवार को थाना क्षेत्र में गश्त व नाकाबंदी के दौरान स्कोर्टिंग कर रही अल्टो कार व उसके पीछे चल रही वेन्यू कार में अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा 46 किलो 500 ग्राम डोडाचूरा जब्त कर एस्कोर्टिंग कार से दो आरोपी सहित कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त व परिवहन एवं भण्डारण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के तहत एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के मार्गदर्शन में थानाधिकारी संजय शर्मा मय जाप्ता एएसआई सुन्दरपाल, कानि दयाराम, सुर्यभानसिंह, प्रवीण, धर्मचन्द, जीवनलाल, श्यामलाल, महावीरसिंह व सुरेश द्वारा थाना सर्कल के मौजा लसडावन से एक वेन्यू कार को रोक उसकी तलाशी ली गई। तलाशी में 02 कटटों में मिला 46 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा जब्त कर अल्टो कार से एस्कोर्टिंग कर रहे आरोपी अशोक पुत्र रंगलाल धाकड उम्र 35 साल निवासी टाई का खेडा व भुपेन्द्रसिंह पुत्र गवरीलाल आंजना उम्र 35 साल निवासी बसेडा एवं वेन्यू कार से आरोपी सुरेश उर्फ सुर्या पुत्र भभुताराम विश्नोई उम्र 25 साल निवासी अम्बा का गोलियां थाना झाब जिला सांचौर व लादुलाल पुत्र भैरूलाल गायरी उम्र 25 साल निवासी टीलाखेडा गिलुण्ड थाना रेलमगरा जिला राजसमंद को गिरफ्तार किया है। गिरफतार आरोपियों से डोडा चूरा खरीद फरोख्त करने वालों के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है।