7602
views
views
सीधा सवाल। कपासन। आबकारी विभाग की ओर से बकाया राशि नहीं चुकाने पर एक शराब ठेकेदार की सम्पत्ति कुर्क की गई। जानकारी के अनुसार शराब ठेकेदार नाथु पुत्र चतरा जाति सालवी निवासी वेणिपुरिया तहसील कपासन पर आबकारी विभाग के 17 लाख 34 हजार 3 सौ 66 रुपये बकाया चल रहे थे।जिनका भूगतान नहीं होने पर विभाग ने उसकी ग्राम वेणिपुरिया की कुल 0.06 हैक्टेयर भूमि को कुर्क किया है। इस दौरान आबकारी निरीक्षक वृत कपासन नन्द किशोर, हल्का पटवारी हिंगोरिया लीला जाट और सरपंच ग्राम पंचायत हिंगोरिया भेरु लाल भील, बाघसिंह जमादार व अनिल कुमार बारेगामा गार्ड कपासन मय जाप्ता आदि मौजूद रहे।