views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। करजू ग्राम पंचायत में आयोजित पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में जिला कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण किया। जनसुनवाई के दौरान कुल 11 परिवेदनाएं प्राप्त हुईं, जिनका मौके पर ही समाधान कर दिया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर ने लोगों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। विकास अधिकारी दिनेश चंद्र मेघवाल ने बताया कि प्रत्येक माह के पहले गुरुवार को जिले की सभी ग्राम पंचायतों में जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है। दिसंबर माह की यह जनसुनवाई 5 दिसंबर को करजू पंचायत में आयोजित हुई, जिसमें ब्लॉक स्तर के सभी कर्मचारी मौजूद रहे। जनसुनवाई में पट्टों का वितरण, पेयजल समस्या का समाधान, वृद्धावस्था पेंशन के लंबित प्रकरणों का निस्तारण, मनरेगा मजदूरी संबंधित शिकायतों का समाधान किया गया। इस दौरान एसडीएम यतीन्द्र पोरवाल सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।