2457
views
views
सीधा सवाल। कपासन। निकटवर्ती मेवदा बस्ती के पास चितौड़गढ़ ज़िला की आबकारी टीम ने ज़िला आबकारी अधिकारी गजेन्द्र सिंह राजपुरोहित के निर्देशन में कपासन आबकारी निरीक्षक नन्द किशोर, छितरमल पी ओ डूंगला,हेमराज़ जाट पी ओ निम्बाहेड़ा, बाघसिंह, जमादार, अनिल बारेगामा और ई पी एफ टीम चितौड़गढ़, निम्बाहेड़ा और डूंगला की संयुक्त कार्यवाही में तीन चालू भट्टियों को नष्ट किया गया।इस दौरान टीम ने लगभग पांच लीटर अवैध हथकढ़ शराब बरामद की।कार्यवाही के दौरान पुलिस अधिकारियों ने 1600 लीटर वाश नष्ट किया गया।आबकारी सर्कल इंस्पेक्टर नंद किशोर ने बताया की उक्त संबंध में प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्यवाही जारी है।