840
views
views
सीधा सवाल। कपासन। स्थानीय आम मुसलमान अंजुमन कमेटी ने राष्ट्रपति के नाम पर उपखण्ड अधिकारी के माध्यम से तहसीलदार मोहम्मद नासिर बेग मिर्जा एवं थानाधिकारी रतन सिंह को ज्ञापन सौप कार्यवाही की मांग की।आम मुसलमान अंजुमन कमेटी के प्रवक्ता गुड्डू खान ने बताया की दरगाह शरीफ के बाहर अंजुमन सदर अशफ़ाक हुसैन तुर्कीया की सदारत और शहर काजी मोहम्मद सईद सभी मस्जिदों के इमाम की मौजूदगी में ज्ञापन दिया गया।जिसमें उत्तर प्रदेश के सम्भल मस्जिद विवाद मे पुलिस की गोली से मारे गए लोगों को आर्थिक सहायता देने,प्रकरण में निर्दोष लोगों और महिलाओ की गलत तरीके से गिरफ्तारी करने,घटना में पुलिस प्रशासन की नाकामियों की उच्चस्तरीय सीबीआई जांच करवाने की मांग की।इसी के साथ राजस्थान के अजमेर में स्थित सूफ़ी संत और हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह मे सर्वे कराने की बेवजह बात पर विवाद कर देश में साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वालों पर कार्यवाही करने का अनुरोध किया।ज्ञापन में भारत सरकार से बांग्लादेश के इस्कॉन मंदिर के पुजारी पर हमला करने वाले लोगो को सजा दिलवाने और वहां पर रहने वाले हमारे अल्प संख्यक हिन्दू भाइयों की जान, माल और उनके परिवारो की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बांग्लादेश सरकार पर वैश्विक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबाव बनाकर सुरक्षा,शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण पुन स्थापित करने की।इस अवसर पर मौलाना आदिल रजा,दरगाह पेश इमाम कारी शाकिर रजा, मस्जिद बड़ा तालाब इमाम सैयद मुस्तफा अली,मस्जिद मंसूरीयान इमाम मौलाना आशिक, मौलाना रफीक रजा कादरी,एडवोकेट अब्बास नीलगर,मोहम्मद इलियास शेख,अंजुमन सदस्य मोहम्मद गनी शैख,मोहम्मद शाह, अय्यूब अली, दरगाह कमेटी सदस्य मोहम्मद शरीफ,
ईमरान मेवाती,इकबाल नीलगर, मोहम्मद राशिद नियारघर, जाकिर शाह,हनीफ नीलगर, अकमल साबरी,कलिम मंसूरी,
अकरम मंसूरी,रेहान खान,सहित मुस्लिम समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।