views
सीधा सवाल। भूपालसागर। उपखंड क्षेत्र के चोकडी गांव में चारागाह भूमि पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने इस मुद्दे को लेकर तहसीलदार अपूर्व गौतम को ज्ञापन सौंपा और अवैध कब्जा हटाने की मांग की।
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत चोरवड़ी के चोकडी गांव में स्थित चरणोट भूमि (आराजी संख्या 32, 34, 35, 58, 59, 60, 61, 1568/36) सरकारी चारागाह भूमि है। इस भूमि पर फतहनगर निवासी किसी जाति विशेष के अज्ञात व्यक्ति ने अवैध कब्जा कर तारबंदी कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि कब्जा हटाने के लिए कई बार समझाइश की गई, लेकिन उक्त व्यक्ति समझाने पर विवाद करने और लड़ाई-झगड़े पर उतारू हो जाता है। इससे गांव में शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका बढ़ गई है। ग्रामीणों ने ज्ञापन में मांग की है कि अवैध कब्जा तत्काल हटाया जाए और चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया जाए। साथ ही, सरकारी भूमि को नुकसान पहुंचाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
ज्ञापन सौंपने के दौरान दिनेश मेनारिया, ललित मेनारिया, भावेश मेनारिया, महेंद्र और अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे मजबूरन बड़े आंदोलन का रुख अपनाएंगे।