1323
views
views
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा।
मेवाड़ वाल्मीकि सेवा संस्था एवं प्रगतिशील मेवाड़ वाल्मीकि सेवा संस्था द्वारा तीन दिवसीय मेवाड़ स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता पूर्व विधायक अशोक नवलखा ने की, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट, सेवानिवृत्ति तहसीलदार एवं संस्था विशिष्ट सलाहकार शिवनारायण मल्होत्रा, मेवाड़ वाल्मीकि संस्था चित्तौड़गढ़ अध्यक्ष राजन मल्होत्रा, अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ भारत राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार डागर, चीफ स्टाफ वेलफेयर इंस्पेक्टर रतलाम बाबूलाल राठौर, इंटर एवं संस्था उपाध्यक्ष गोपाल सरपटा, सेवानिवृत्ति प्रधानाध्यापिका श्रीमती शीला मल्होत्रा एवं संस्था संस्थापक मनोज चनाल फतहनगर मौजूद रहे।
समारोह के आरम्भ में अतिथियों ने भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। ततपश्चात आयोजकों के द्वारा अतिथियों का उपरना ओढाकर स्वागत किया गया।
प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एवं विधायक कृपलानी ने कहा कि वाल्मीकि संस्थान द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के माध्यम से मेवाड़ के शहरी ही नही ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को एक साथ लाकर उनको अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए स्थान देने का जो प्रयास किया है वो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि आज हमें बाबा साहेब के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करना चाहिए जिनके द्वारा निर्मित संविधान के कारण आज विश्व में देश विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है।
इस प्रतियोगिता में मेवाड़ की 16 टीमों ने भाग लिया और समापन में फाइनल मुकाबला गुलाबपुरा और उदयपुर के बीच खेला गया, जिसमें गुलाबपुरा टीम विजय रही। समापन समारोह के मुख्य अतिथि कृपलानी सहित अतिथियों ने विजेता एवं उप विजेता टीम को ट्रॉफी एवं नगद पुरुस्कार से पुरुस्कृत किया।