798
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शिक्षा विभाग एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन चित्तौड़गढ़ के संयुक्त तत्वावधान में चित्तौडगढ पुस्तक मेला आरम्भ हुआ।
अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के जिला संस्थान प्रतिनिधि जगदीश धाकड़ ने बताया कि तकनीक के इस युग में किताबों के साथ पढ़ने. लिखने की संस्कृति को विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं आम नागरिकों में नवाचारी विधा से रूचि उत्पन्न करने की दृष्टि से मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा प्रमोद कुमार दशोरा के मार्गनिर्देशन में जिला शिक्षा विभाग एवं फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में शहीद मेजर नटवर सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चित्तौड़गढ़ में पुस्तक मेला आयोजित किया जा रहा है। मेलें में 12 स्टाल लगाए गए हैं जिनमें ब्रह्मगुप्त का गणित का योगदान, गणित की प्रयोगशाला, ब्रेल लिपि कॉर्नर, मेरा देश-मेरा संविधान कॉर्नर, हिन्दी की मजेदार कहानी-कविताओं की दुनिया, गणित की जादुई पहलियाँ आदि शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन संभागियों का बैच बनाकर किया जायेगा। मेलें में “21वी सदी के कौशलों में कहानी की भूमिका” विषय पर प्रतिदिन परिचर्चा सत्र का आयोजन भी किया जाएगा। साथ ही किताबों की दुनिया के तहत लोकायत प्रकाशन, एकलव्य प्रकाशन, बोधि प्रकाशन एवं जिला पुस्तकालय की हजारों किताबों पाठकों के लिए उपलब्ध हैं। आगामी 3 दिनों में इन शैक्षणिक कार्यक्रमों को विषय विशेषज्ञों द्वारा जिले के शिक्षकों , विद्यार्थियों एवं आमजन के लिए आयोजित किया जायेगा। जिसमें शिक्षक, विद्यार्थी, पाठक, बुद्धिजीवी, आमजन और वरिष्ठ नागरिकों को आमंत्रित किया गया हैं। मेले में 9 दिसंबर को डूँगला, गंगरार, बाड़ीसादडी ब्लॉक के शिक्षकों के साथ निपुण सेमिनार का आयोजन किया जायेगा। 10 दिसंबर को निम्बाहेड़ा, चित्तौड़गढ़ एवं भदेसर ब्लॉक के शिक्षक एवं दिनांक 11 दिसंबर को राशमी, कपासन एवं भूपालसागर के शिक्षकों को आमंत्रित किया गया हैं। साथ ही मेलें में शिक्षक, विद्यार्थी, पाठक, बुद्धिजीवी, आमजन और वरिष्ठ नागरिकों को आमंत्रित किया गया हैं। मेला शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित हो रहा हैं।
शाम के समय चित्तौड़गढ़ स्वैच्छिक शिक्षक मंच के शिक्षकों द्वारा “पठन हेतु पुस्तकों के चयन के आधार” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें रुचिशील शिक्षकों द्वारा भागीदारी की गई हैं। इस अवसर पर शिक्षा विभाग से शिक्षक राजू लाल तेली, गोवर्धन लाल आचार्य, दीप्ति चारण, विजय सिंह, पुखराज पूरी गोस्वामी एवं फाऊंडेशन टीम के सारिया, हेमराज, कमलजीत, विनय कुमार, अल्ताफ , खुशबू, इमरान एवं देवेन्द्र सिंह गुर्जर और विष्णु कुमार द्वारा अकादमिक सहयोग एवं मेला संचालन में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया जा रहा है। इस मेले में स्वैच्छिक रूप से जिले में कार्यरत “पलाश” समूह से युवा साथी, पीयुष, सुमित, प्रहलाद, पृथ्वी आदि द्वारा स्टाल लगाकर सक्रिय सहयोग प्रदान किया जा रहा हैं।