views
सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के 68वें परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर मेघवाल समाज विकास संस्थान निंबाहेड़ा द्वारा 6 से 8 अप्रैल तक द्वितीय नेत्र रोग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन मेघवाल समाज छात्रावास में किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल थे। उन्होंने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। शिविर के दौरान जिन नेत्र रोगियों का ऑपरेशन किया गया था, उनकी स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी ली।
शिविर में कुल 317 नेत्र रोगियों का पंजीकरण किया गया। इनमें से 237 रोगियों को दवाइयां देकर इलाज किया गया, जबकि 80 रोगियों का ऑपरेशन निशुल्क किया गया। ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों में डॉ. महेंद्र कुमार, डॉ. ममता मीणा, डॉ. हरदयाल सिंह और डॉ. राधेश्याम कच्छावा शामिल थे। दवाइयों और भोजन की व्यवस्था संस्थान ने निशुल्क प्रदान की।
समारोह के दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने समाज के लिए 20 लाख रुपये की राशि लाइब्रेरी निर्माण के लिए देने की घोषणा की। साथ ही, दो हॉल (30 फीट x 60 फीट) निर्माण के लिए एस्टीमेट बनाकर भेजने को कहा। उनकी इस घोषणा का समाज ने हर्ष व्यक्त करते हुए अभिनंदन किया।
समारोह की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक श्री चंद्रकृपलानी ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बड़ोली, पूर्व विधायक अशोक नवलखा, प्रधान बगदीराम धाकड़, और डॉक्टर ताराचंद मेघवाल उपस्थित रहे। संस्थान के सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण एवं उपरणा ओढ़ाकर किया।
कार्यक्रम में संस्थान के अध्यक्ष बालूराम मेघवाल, पूर्व अध्यक्ष हजारीलाल मेघवाल, जिला अध्यक्ष रामचंद्र बामनिया, राष्ट्रीय सर्व मघवंश प्रदेश उपाध्यक्ष बिहारीलाल सोलंकी सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का संचालन अध्यापक रामेश्वरलाल मेघवाल ने किया। शिविर की सफलता पर उपस्थित सभी ने संस्थान और टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया।