1323
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजकीय कन्या महाविद्यालय चित्तौडगढ, में नवाचार एवं कौशल विकास प्रकोष्ठ व प्लेसमेंट सेल व आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में प्राचार्य डॉ.गौतम कुमार कूकड़ा की अध्यक्षता में रोजगारमुखी कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। नवाचार एवं कौशल विकास व प्लेसमेट सेल प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ. अंजू चौहान ने बताया कि नंदी फाउण्डेशन द्वारा चलाए जा रहे डिजिटल लिटरेसी कार्यक्रम अन्तर्गत छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें 35 छात्राएं पंजीकरण करा कर भाग ले रही हैं। कार्यक्रम हेड ट्रेनी रीता बिष्ट द्वारा करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह चालीस घंटे की अवधि का कार्यक्रम जिसमें प्रति दिन 4 घंटे छात्राओं को ट्रेनिंग दी जाएगी जिसकी संपूर्ण अवधि दस दिन की होगी। प्राचार्य महोदय ने छात्राओं को इस कार्यक्रम का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु व महाविद्यालय में चलाए जाने वाले ऐसे अन्य उपयोगी कार्यक्रमों में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया। उद्घाटन समारोह में सभी संकाय सदस्य डॉ.सी.एल महावर, डॉ. लोकेश जसोरिया, रेखा मेहता, डॉ.ज्योति कुमारी, श्याम सुंदर पारीक, डॉ. जसप्रीत कौर डॉ. प्रीतेश राणा छात्राओं का मनोबल बढ़ाने हेतु उपस्थित रहे।