5355
views
views
सीधा सवाल। कपासन। रेड रिबन क्लब एवं एन.एस.एस. के संयुक्त तत्वावधान में एड्स सप्ताह के तहत आयोजित पोस्टर मेकिंग, स्लोगन, फेस मेकिंग, रंगोली एवं निबन्ध प्रतियोगिता के विजेताओं के पुरूस्कार वितरण के साथ सप्ताह का समापन समारोह आयोजित किया गया। आरआरसी प्रभारी एच एल अहीर ने बताया कि नेशनल एड्स कंट्रोल सोसायटी नई दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत चलने वाली शिक्षा विभाग में एड्स व रक्तदान के प्रति विद्यार्थियों में जागरूकता लाने के लिए राजस्थान एड्स कंट्रोल सोसायटी जयपुर स्कूल व कॉलेजों में रेड रिबन क्लब का संचालन करती है। आर एन टी कॉलेज ने रेड रिबन क्लब के द्वारा एड्स जागरूकता पर इन्टर कॉलेज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को अकादमिक निदेशक शिवनारायण शर्मा, पीजी प्राचार्य प्रो. एस. एन.ए. जाफरी, कृषि प्राचार्य प्रो. एल. के. दशोरा पूर्व मुख्य जिला शिक्षाधिकारी कृष्णा चाष्टा, बी.एड. प्राचार्य डॉ. निशा अग्रवाल, हिन्दी साहित्यकार डॉ. राम सिंह चुण्डावत, एवं उपाचार्य डॉ. ओ. पी. सुखवाल ने प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर पुरूस्कृत किया।