546
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। सोमवार को आयुर्वेद आयुष्मान आरोग्य मंदिर की टीम आशा/एनएम/नर्स-कंपाउंडर का तीन दिवसीय प्रशिक्षण आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ वीरेंद्र कुमार सोहाया के सानिध्य में प्रारंभ किया गया। आयुष पद्धति को बढ़ावा देने हेतु इस प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है । विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक डॉ तरुण कुमार प्रामाणिक एवं सहायक निदेशक डॉ लवकुश पाराशर थे। शिविर में लगभग 155 आशा/ANM/नर्स-कंपाउंडर को प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं।
प्रशिक्षकों द्वारा आयुर्वेद के सिद्धांतों का महत्व तथा पद्धति के प्रचार प्रसार तथा इसके विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण रिसोर्स पर्सन डॉ मुकेश कुमार शर्मा द्वारा संचलन भी किया गया एवं डॉ शैलेन्द्र मंडलोई , डॉ सरिता कुमार, डॉ रुचि पुरोहित द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन होटल कान्हा रिसोर्ट में वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी अनिल सिसोदिया , वरिष्ठ सहायक सचिन मोड़ ,कनिष्ठ सहायक विनोद जीनगर, राकेश कुमार, श्याम लाल , अम्बा लाल के सहयोग से किया जा रहा है।