3003
views
views
सीधा सवाल। कपासन। श्री सांवलिया धाम आश्रम मुंगाना के संस्थापक मेवाड महामंडलेश्वर महन्त श्री चेतनदास जी महाराज के अनन्य त्याग व भक्ति की साधना एवं आशीर्वाद से धन्य और आलोकित हो रहा हैं।आप श्री का मुख्य ध्येय सनातन की वृद्धि तथा अन्नदान महादान और ऐसी ही अखण्ड अन्नक्षेत्र की सेवा पुज्य महाराज जी द्वारा चारो कुंभ मेलो मे (प्रयागराज, हरिद्वार नासिक व उज्जैन) में श्री मीरा मेवाड खालसा के नाम से की जाती हैं।जिसमे प्रतिदिन हजारो की संख्या में संत व भक्त गण प्रसाद ग्रहण करते हैं।और इस वर्ष प्रयाग राज महाकुंभ 2025 में पुज्य गुरुदेव भगवान के पावन सान्निध्य मे 12 जनवरी से 3 फरवरी 2025 तक श्री मीरा मेवाड़ खालसा प्रयागराज में लगने जा रहा हैं।महाकुंभ में मीरा मेवाड खालसा के अधिकारी श्री रामसागर दास जी महाराज, हमीरगढ के साथ में 20 संतो का प्रथम जत्था सांवलिया सेठ व पुज्य गुरुदेव भगवान श्री श्री 1008 मेवाड़ महामंडलेश्वर श्री चेतनदास जी महाराज का आशीर्वाद लेकर मुंगाना आश्रम से प्रयागराज महाकुंभ के लिये रवाना हुआ।वहा सर्वप्रथम प्लॉट,टेंट,लाइट,भोजनशाला,आवास आदि व्यवस्थाओ के लिए रवाना हुए।