views
सीधा सवाल। डूंगला। उपखंड क्षेत्र में एक वृद्ध किसान द्वारा अपनी गेहूं की फसल नष्ट किए जाने का आरोप लगाते हुए डूंगला थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।
खेत में फसल पर छिड़का गया खरपतवार नाशक
गुमानपुरा निवासी नानू राम गायरी (पुत्र घासी गायरी) ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके खेत में करीब आधा बीघा भूमि पर बोई गई गेहूं की फसल को उसके पड़ोसी और भाई भेरू लाल (पुत्र घासी गायरी) ने रात्रि में खरपतवार नाशक दवाई छिड़ककर नष्ट कर दिया। नानू राम ने दावा किया कि इस घटना से उसे लगभग 10,000 रुपये का नुकसान हुआ है। सूत्रों के अनुसार, नानू राम के पास अफीम का लाइसेंस है, जो उसके और भाई भेरू लाल के बीच विवाद का मुख्य कारण है। नानू राम का कहना है कि उसके कोई संतान नहीं है, जिसके चलते भेरू लाल उसकी जमीन और अफीम पट्टा हड़पने का प्रयास करता रहता है। इस वर्ष नानू राम ने अफीम का पट्टा नारकोटिक्स विभाग को सरेंडर कर दिया था, जिससे भेरू लाल नाराज था। इसी नाराजगी के चलते भेरू लाल पर गेहूं की फसल नष्ट करने का आरोप लगाया गया है।
नानू राम द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर डूंगला पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या यह विवाद अफीम के लाइसेंस और संपत्ति को लेकर उत्पन्न हुआ है। पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाएगी।