462
views
views
जिला शिक्षा अधिकारियों से की वार्ता
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राज्य सरकार द्वारा राजस्थान के अधिशेष शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया को पूरा करने के क्रम में चित्तौड़गढ़ जिले में माध्यमिक शिक्षा और प्रारंभिक शिक्षा में भी शिक्षकों के पदों का समायोजन किया गया। समायोजन के पश्चात पदस्थापन के बाद उत्पन्न समस्याओं को लेकर प्रदेश कोषाध्यक्ष कालूराम खटीक के नेतृत्व में राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद जी दशोरा एवं प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय राजेंद्र कुमार शर्मा से मिला और शिक्षक परियोजनाओं को सहानुभूति पूर्वक सुनकर उनके निस्तारण को निवेदन आग्रह किया। जानकारी देते हुए संगठन के जिला मंत्री को गोपेश कोदली ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा ने पूर्व में चयनित 6D के शिक्षकों को भी प्रारंभिक शिक्षा को लौट कर राज्य सरकार के समायोजन नियमों का उल्लंघन किया है। साथ ही कई शिक्षकों का उनके पंचायत क्षेत्र से अन्य पंचायत या ब्लॉक में समायोजन कर दिया जो नियम विरुद्ध है, साथ ही इसे माध्यमिक शिक्षा के कई स्कूलों में शिक्षकों की कमी हो गई है जिसको लेकर तालाबंदी होने लग गई है ।
संगठन ने शिक्षा अधिकारियों से निवेदन किया है कि समायोजन से उत्पन्न समस्याओं का निराकरण करा कर शिक्षकों को राहत प्रदान करें।
संगठन के जिला अध्यक्ष गोपाल स्वरूप त्रिपाठी ने कहा कि अगर शिक्षकों की वाजिब समस्याओं का निराकरण नहीं किया तो संगठन राज्य स्तर पर आंदोलन करेगा ।
प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश सचिव घनश्याम गर्ग, शिव कोदली ,लालूराम सालवी , जिला उपाध्यक्ष सुरेश खोईवाल,जिला कोषाध्यक्ष हरिओम सिंह शाखावत , सूरजभान सारस्वत,नाना लाल,उपशाखा चित्तौड़ अध्यक्ष गणेश उनियारा , रजनीश साहु, अर्पित जैन सहित विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित रहे।
संगठन के जिला अध्यक्ष गोपाल स्वरूप त्रिपाठी ने कहा कि अगर शिक्षकों की वाजिब समस्याओं का निराकरण नहीं किया तो संगठन राज्य स्तर पर आंदोलन करेगा ।
प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश सचिव घनश्याम गर्ग, शिव कोदली ,लालूराम सालवी , जिला उपाध्यक्ष सुरेश खोईवाल,जिला कोषाध्यक्ष हरिओम सिंह शाखावत , सूरजभान सारस्वत,नाना लाल,उपशाखा चित्तौड़ अध्यक्ष गणेश उनियारा , रजनीश साहु, अर्पित जैन सहित विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित रहे।