315
views
views
सीधा सवाल। बिनोता। गुड़ा खेड़ा ग्राम पंचायत के विजयपुरा विद्यालय में स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था प्रधान दीपक कुमार टेलर ने बताया कि ठंड से बचाव हेतु ऊनी वस्त्र दान के लिए भामाशाहों से संपर्क किया था ।इनमें से संस्था पधान द्वारा प्रेरित होकर एक गुप्त सज्जन द्वारा विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं हेतु स्वेटर भेंट किये। विद्यालय के सभी बच्चों ने नये स्वेटर वितरण के साथ पहन लिए और खुश हो गए । इस दौरान विद्यालय के धनपाल मीना, राज बंसल, रवि कुमार, रमेश कोली और घनश्याम राव उपस्थित थे । सभी बच्चों ने उनको नये स्वेटर देने वाले गुप्त सज्जन के लिए दीर्घायु और सदैव स्वस्थ रहने हेतु भगवान् से प्रार्थना की,तथा,विद्यालय स्टाफ ने आभार प्रकट किया।