525
views
views
सीधा सवाल। कपासन। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल, कपासन में नेहरू युवा केंद्र संगठन और मेरा युवा भारत के संयुक्त तत्वावधान में जिला युवा अधिकारी सुमित यादव के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रधानाचार्य भैरूलाल वीरवाल ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि मानवाधिकारों की जागरूकता युवाओं के बीच फैलाना समय की आवश्यकता है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण और छात्र-छात्राओं ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। सभी ने इसे अत्यंत ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक बताया। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ अध्यापक संपत लाल गाडरी द्वारा बच्चो के साथ मानवाधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई और छात्रों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति संवेदनशील बनाने पर जोर दिया गया। यह आयोजन न केवल एक शैक्षिक गतिविधि था, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का एक प्रयास भी था। मानवाधिकारों के महत्व और उनके प्रति जागरूकता फैलाने पर विशेष चर्चा की गई। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर हर्षिता कुशवाहा, द्वितीय स्थान पर गौरव प्रताप सिंह झाला और तृतीय स्थान पर वर्षा आचार्य रहे निम्बंध प्रतियोगिता में प्रथम ऐश्वर्या शर्मा द्वितीय चित्रांशी शर्मा व तृतीय रेयंशी जैन ने प्राप्त किया उनकी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें पुरस्कृत किया गया।