399
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन जिला संस्थान के प्रतिनिधि जगदीश धाकड़ ने बताया कि शिक्षा विभाग चितौड़गढ़ एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन जिला संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चित्तौड़गढ़ पुस्तक मेला 2.0 के तीसरे दिवस आलेक रंजन जिला कलक्टर चित्तौड़गढ़ एवं बीनु देवल उपखण्ड अधिकारी चित्तौड़गढ़ एवं प्रमोद कुमार दशोरा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, समग्र शिक्षा चित्तौड़गढ, शम्भुलाल सोमानी सीबीईओ चित्तौड़गढ़़, प्रकाश चन्द्र शर्मा प्रधानाचार्य मेजर नटवर सिह शक्तावत राउमावि ने मेले का अवलोकन किया। इस दिवस पर भदेसर, निम्बाहेडा, एवं चित्तौड़गढ़ के 110 शिक्षकों के साथ प्राथमिक शिक्षा को सम्बलन प्रदान करने की दृष्टि से जिला कलेक्टर महोदय की अकादमिक पहल मिशन निपुण चित्तौड़गढ़ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दो सत्रों में आयोजित विभिन्न विषयवस्तु यथा आओ करे पठन- पाठन, आओ सुने कथा-कहानी़, गणित की प्रयोगशाला, गणित के खेल पर फाउण्डेशन के संदर्भ व्यक्ति एवं चयनित शिक्षकों द्वारा शिक्षण विधियों एवं अनुभव को साझा करते हुए नवाचारों पर विस्तृत चर्चा करते हुए डेमो क्लास का प्रदर्शन किया। चिन्तन मनन से प्राप्त निष्कर्ष को विद्यालय में लागु करने पर ध्यान केन्द्रित किया गया। जिससे देश की नवी पीढ़ी को सर्वागिण विकास के अवसर प्राप्त हो सके। सुगमकर्ता शिक्षिका दीप्ती चारण रिडिंग कार्नर एवं प्रिन्टरिच के माध्यम से अध्ययन, कथा-कहानी के कार्नर पर सुगमकर्ता गोवर्धन लाल आचार्य, हेमराज तथा पारूल सिन्हा ने इनकी विभिन्न गतिविधियों का प्रदर्शन कर किया। गणित विषय पर आओ खेल गणित के खेल कार्नर के सुगमकर्ता राम लाल कुमावत, धीरेन्द्र एवं अल्ताफ ने गणित को खेल के माध्यम से सरल करते हुए सीखाने की विधाओं को साझा करते हुए बताया की गणित को दैनिक जीवन में कैसे उपयोगी बनाये। चौथे कार्नर गणित की प्रयोगशाला में विशेष अधिगम सामग्री के प्रयोग का प्रदर्शन किया जो गणित की कठिनाईयों को सरल करने में उपयोगी सिद्ध हो सकें।
भारत के प्राचीन गणितज्ञ ब्रम्हगुप्त द्वारा के जीवन एवं गणित में उनके योगदान को शुन्य की संक्रियो को पोस्टर के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। उनके जीवन एवं कार्यो पर आधारित आलेख को भी प्रदर्शित किया गया।
आलोक रंजन जिला कलक्टर एवं बीनू देवल उपखण्ड अधिकारी ने मेले की प्रत्येक स्टॉल का सघनता से अवलोकन किया। मेले की शैक्षिक गतिविधियां पर शिक्षा विभाग एवं अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन के इस प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा पुस्तकों के बारे में स्वयं ने भी जानकारियां साझा। इस अवसर पर जिला कलक्टर एवं एसडीएम ने अपनी रूचि अनुसार पुस्तक भी ली। जिले में इस नवाचार हेतु इसे निर्देशित कर रहें प्रमोद कुमार दशोरा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने आहवान किया कि इस देखने के लिए शिक्षक, विद्यार्थी, आमजन आमंत्रित है।
मेले में मेरा संविधान-मेरा देश के अन्तर्गत हस्तलिखित भारतीय संविधान की छाया प्रति को प्रदर्शित किया। इसी के साथ संविधान पर लिखी विभिन्न विद्धानों की टिकाये, पोस्टर के माध्मय से भी जानकारियां साझा की गई। चित्तौड़गढ़ के युवाओं ़द्वारा संचालित समुह पलास के माध्यम से एकलव्य प्रकाशन की पुस्तकों का कार्नर भी संचालित किया जा रहा है।
मेले को समावेशी बनाने हेतु विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं में से दृष्टिबाधितों के अध्ययन को सुगम बनाने हेतु विजय सिंह संदर्भ व्यक्ति गंगरार, ब्रेल उपयोगकर्ता सांवरा लौहार , हेमेन्द्र कुमार सोनी संदर्भ व्यक्ति ने ब्रेल लिपि कार्नर पर ब्रेल एवं लार्ज प्रिन्ट बुक्स, ब्रेल लेखन सामग्री यथा ब्रेल स्लेट, स्टाईलश, टेलर फ्रेक, सिग्नीचर गाईड, अबेकस, डेजी प्लेयर, स्मार्ट केन का भी प्रदर्शन किया गया जिसे देख शिक्षक एवं विजिटर्स प्रभावित हुए इन्होने अपने नाम को भी ब्रेल में लिखवाकर देखा की इस लिपि में कैसे दिखाई देता है। मेले में युवाओं के लिए भारत स्काउट गाइड मुवमेंट के प्रकाशित साहित्य को भी पुखराज पुरी गोस्वामी के सानिध्य में प्रदर्शित किया गया।
चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर संचालित राजकीय सार्वजनिक जिला पुस्तकालय की स्टॉल पर बाल साहित्य, उपन्यास, प्रेरक साहित्य, शिक्षा साहित्य सहित विविध पुस्तकों का प्रदर्शन पुस्तकालयाध्यक्ष सुधा कुमारी, दीपिका, शाबाज खान द्वारा किया जा रहा है। नये पाठक जोडने का भी कार्य किया जा रहा है।
मेले में इस अवसर पर हेमेन्द्र कुमार सोनी, शिक्षक राजू लाल तेली, एवं फाऊंडेशन टीम के कमलजीत, विनय कुमार, अल्ताफ, खुशबू, इमरान, साक्षी, अनमोल, किशन, वसी अहमद, जेहरा, हितेषे एवं देवेन्द्र सिंह गुर्जर, चांदमल और विष्णु कुमार द्वारा अकादमिक सहयोग एवं मेला संचालन में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर रहें है।