3402
views
views
सीधा सवाल। चित्तौडगढ। जिले की गंगरार थाना पुलिस द्वारा मंगलवार को नाकाबन्दी के दौरान अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा 98 किलो 660 ग्राम डोडा चूरा जब्त कर नया तालाब निवासी भीमराज बंजारा को गिरफतार किया हैं। लोडिंग टेम्पो के डाले में स्कीम बनी होकर ऊपर लोहे का कवर लगाकर डोडाचूरा छुपा रखा था।
जिले में अवैध मादक पदार्थ व वाछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिह व पुलिस उप अधीक्षक गंगरार प्रभुलाल कुमावत के सुपरविजन में श्यामराज सिह पु.नि. कार्यवाहक थानाधिकारी थाना गंगरार मय जाप्ता हैडकानि. युवराजसिह, कानि. प्रदीप कुमार, तेजपालसिह, कुजीलाल, रामरतन व उपेन्द्रसिह द्वारा हाईवे रोड गंगरार टोल प्लाजा के पास नाकाबन्दी शुरू की। नाकाबन्दी के दौरान एक लोडिंग टेम्पो आता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस जाब्ते को देख कर वापस मुड़कर भागने लगा जिसे उक्त नाकाबन्दी मे लगाये गये जाब्ते द्वारा रोका गया। टेम्पो चालक द्वारा नाकाबन्दी देखकर भागने का प्रयास करने पर टेम्पो मे कोई अवैधानिक/संदिग्ध वस्तु होने की संम्भावना होने से लोडिंग टेम्पो को चैक किया गया तो टेम्पो के डाले में स्कीम बनी होकर ऊपर लोहे का कवर लगा हुआ पाया, जिसके अन्दर देखा तो अफीम डोडा चूरा होना पाया। जिस पर डोडा चूरा के सम्बन्ध मे पूछा तो कोई जबाव नही दे पाया जिस पर डोडा चूरा को निकाल कर वजन किया गया तो कुल 98 किलो 660 ग्राम अवैध डोडा चूरा पाया गया। जिसे जब्त कर अवैध डोडा चूरा को परिवहन करने वाला लोडिंग टेम्पो चालक चित्तौडगढ जिले के साडास थाना अन्तर्गत नया तालाब निवासी 24 वर्षीय भीमराज पुत्र मांगीलाल जाति बंजारा को मौके से अवैध डोडा चूरा परिवहन करने के आरोप मे गिरफतार किया गया। गिरफतारशुदा आरोपी से अवैध डोडा चूरा खरीद फरोख्त करने वालो के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है।