3276
views
views
सीधा सवाल। कपासन। नगर पालिका अध्यक्ष मंजुदेवी सोनी एवं उपाध्यक्ष सैयद एजाज अली के अनुसार नगर पालिका कपासन द्वारा विकास कार्य के तहत् नगर में अनुमानित 498.82 लाख रूपये की आधुनिक सब्जी मण्डी का शिलान्यास कार्यक्रम गुरुवार को प्रातः 10:30 बजे पांच बत्ती के पास सब्जी मण्डी के यहां आयोजित होगा।जिसमें शिलान्यासकर्ता नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग मंत्री झाबर सिंह खर्रा व मुख्य अतिथि सांसद सीपी जोशी, अतिविशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष मिठ्ठु लाल जाट होंगे व कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक अर्जुन लाल जीनगर करेंगे।नगर पालिका उपाध्यक्ष सैयद एजाज अली ने बताया कि उक्त आधुनिक सब्जी मण्डी उदयपुर सम्भाग की पहली मॉडल व आधुनिक सब्जी मण्डी होगी।इस सब्जी मण्डी में आधुनिक सुविधायुक्त कुल 114 दुकानें सब्जी विक्रेताओं के लिये बनाया जाना प्रस्तावित है।जिसमें सब्जी मण्डी के बाहर नगर की ट्रेफिक व्यवस्था को देखते हुए पार्किंग की समुचित व्यवस्था की गई है।कार्यक्रम की व्यवस्था हेतु पालिका कनिष्ठ अभियन्ता खेमराज सिंह गुर्जर के साथ नगर मण्डल अध्यक्ष पंकज सिरोया,जी एस एस अध्यक्ष नन्द किशोर टेलर, पार्षद अशोक विजयवर्गीय, चैयरमेन प्रतिनिधि आशीष सोनी, दिनेश सोनी आदि ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया।एवं पालिका स्वास्थ्य निरीक्षक रेखा कोदली को साफ सफाई व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु पालिका स्टोर प्रभारी नन्द लाल मेनारिया को निर्देशित किया गया।