861
views
views
एक पखवाड़े से ग्रामीणों को इंतजार
सीधा सवाल। कपासन। क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत सुरपुर के ग्राम उन्दायला के ग्रामीणों ने आम रास्ते के मध्य स्थित विद्युत पोल हटाने की मांग को लेकर अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड कपासन के सहायक अभियंता के नाम शिकायत पत्र 26 नवंबर 2024 को भिजवाया गया।उक्त समस्या के संबंध में 11 दिसंबर को ग्राम पंचायत सुरपुर की सरपंच गीता देवी ने भी सहायक अभियंता कार्यालय को उन्दायला ग्राम मे मार्ग के मध्य स्थित विद्युत पोल हटाने का पत्र भिजवाया।किंतु अभी तक स्थिति जस की तस बनी हुई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सुरपुर के ग्राम उन्दायला के ग्राम वासियों द्वारा सहायक अभियंता कपासन को भिजवाए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया की हमारे गाव उन्दायला में आबादी क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय के बाहर सार्वजानिक चोक बना हुआ हैं।जहा सामाजिक, धार्मिक,सांस्कृतिक प्रोग्राम गरबा,होली का दहन, गणेश महोत्सव आदि कार्यक्रम किए जाते हैं।वहीं सार्वजनिक चौक के मध्य सभी प्रकार के प्रोग्राम होते हैं।वहा पर एक गलत स्थान पर विद्युत पोल होने के कारण लोग वहा उसकी आड़ में अपने ट्रेक्टर ट्राली आदि साधन खड़े करते हैं।और चल अचल अतिक्रमण करते हैं।जिससे गाव में अन्य साधनों के आवाजाही में समस्या होती हैं। और वहा पर किसी भी प्रकार के प्रोग्राम को सपन्न भी नहीं किया जा सकता है।साथ ही पोल विद्यालय के बाहर होने से स्कूल के बाहर खेलते समय व आते जाते समय बच्चों के टकराने के मामले भी आये दिन सामने आते रहते रहते हैं।एवं इस विद्युत पोल को हटाने के विषय में पूरा गाव सहमत हैं। एवं किसी को किसी भी प्रकार की कोई समस्या भी नही हैं।इसे सही जगह लगवाने का अनुरोध किया गया।शिकायत करने के उपरांत एक पखवाड़ा बीत जाने पर विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किए जाने के उपरांत ग्राम पंचायत सुरपुर की सरपंच गीता देवी,वार्ड पंच एवं ग्राम वासियों ने अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड कपासन के सहायक अभियंता को विद्युत पोल हटाने की मांग के संबंध में स्मरण पत्र भिजवाया।एवं आबादी चौक के बीच में स्थित विद्युत पोल को एकांत में लगाने का अनुरोध किया।जिससे भविष्य में किसी भी बड़े हादसे से बचा जा सके।