1701
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिला अभिभाषक संस्थान वर्ष 2024 -25 कार्यकारिणी चुनाव के तहत शुक्रवार को 461 में से 445 अधिवक्ताओं ने मतदान किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सूर्यपाल सिंह सोलंकी, सहायक चुनाव अधिकारी सुमित गर्ग, राजेश गिरी गोस्वामी एवं प्रदीप गहलोत ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के तहत सुबह 9 से 3 बजे तक मतदान हुआ। उसके पश्चात 3:30 बजे मतगणना शुरु हुई जिसमें उपाध्यक्ष पद के लिए अनुराग दाधीच को 274 मत प्राप्त हुए, भूपेंद्र भटनागर को 143 मत मिले, रतन लाल कुमावत को 27मत मिले। अनुराग दाधीच 131 मतों से विजय रहे। सचिव पद पर कालूलाल सुथार को 212 मत मिले, नरेंद्र योगी को 229मत मिले।2 मत निरस्त रहे।इस पद पर 17 मतों से नरेंद योगी विजय रहे। सह सचिव पद पर हिमांशु किर को 279 मत, राजकुमार गाडरी को 162मत मिले। दो मत निरस्त हुए। इस पद पर 117 मत से हिमांशु किर विजय रहे। पुस्तकालय प्रभारी पद पर रश्मि कुमारी जैन 219, शुभम सुखवाल को 220 मत मिले।6 मत निरस्त रहे। इस प्रकार 1 मत से शुभम सुखवाल विजय रहे। चुनाव निर्वाचन मंडल द्वारा सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई , एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस प्रकार नव निर्वाचित कार्यकारिणी में अध्यक्ष के रूप में एस पी सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष अनुराग दाधीच, सचिव पद पर नरेन्द योगी, सह सचिव पद पर हिमांशु किर, कोषाध्यक्ष पद पर संदीप सेठिया, पुस्तकालय प्रभारी पद पर शुभम सुखवाल निर्वाचित रहे।
राजेश गिरी गोस्वामी, सहायक चुनाव अधिकारी