1428
views
views
सीधा सवाल। सांवलियाजी। अनगढ़ बावजी तीर्थ स्थल पर पृथ्वीराज गाड़री की स्मृति में चुन्नीबाई निवासी बेगमणिया की ओर से आयोजित गोपूजन तथा सत्संग कार्यक्रम के कारण दिन भर जनमानस यहां भक्ति भाव में डूबा रहा। देर रात इस सत्संग में सूरजकुंड आश्रम के अवधेश चैतन्य ब्रह्मचारी महाराज का भी सानिध्य प्राप्त हुआ। कार्यक्रम संयोजक उदयलाल गाडरी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ अनगढ़ बावजी मंदिर के सामने गोपूजा के साथ शुरू हुआ। इस कार्यक्रम के अवसर पर महंत भैरू महाराज भीमगढ़, रतनगिरी महाराज लोहारिया, मोहनगिरी महाराज ताणा तथा अन्य संतों की उपस्थिति में चुन्नीबाई गाडरी का परिवार सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। बाद में महंत रामचंद्र गिरी महाराज संगेसरा तथा गाडरी समाज के गुरुदेव मंगल दास महाराज के सानिध्य में 50 से ज्यादा निर्धन छात्र-छात्राओं को ऊनी वस्त्र वितरित किए गए। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत 100 से ज्यादा सात दशक पार कर चुके वृद्ध जन दंपति का सम्मान भी किया गया। इसमें 97 वर्षीय सांवलियाजी निवासी लक्ष्मी लाल दाधीच सबसे वयोवृद्ध थे। इधर, मंदिर परिसर में दिन में महिला का सामूहिक सत्संग तथा रात्रि में पुरुषों का सत्संग कार्यक्रम भोर तक चला। इस कार्यक्रम में सूरजकुंड के अवधेश चैतन्य ब्रह्मचारी महाराज का सानिध्य प्राप्त हुआ। अनगढ़ बावजी तीर्थ स्थल दिन भर भक्तजनों का तांता लगा रहा। इस कार्यक्रम में चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रतनलाल गाडरी, ओंकार लाल पोटला, घनश्याम महूडीया अधिवक्ता उदयलाल गाडरी, धनराज गाडरी, भाटोली पुजारी गेहरीलाल, किशनलाल, हरिश्चंद्र सहित बड़ी संख्या में सर्व समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे।