315
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ। अधिवक्ता परिषद चित्तौड़ प्रांत का दो दिवसीय आयाम अभ्यास वर्ग अनंत रिसोर्ट में शुभांरभ हुआ। चित्तौड़गढ़ जिला ईकाई महामंत्री पंकज टेलर ने बताया कि कार्यक्रम के अतिथी अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री डी. भरत कुमार, राष्ट्रीय कार्यकारणी के विशेष आमत्रित सदस्य जगदीश राणा, क्षेत्रीय सचिव कमल परसवाल, प्रांत अध्यक्ष बंसत विजयवर्गीय, प्रांत उपाध्यक्ष वन्दना उदावत, चित्तौड़गढ़ जिला ईकाई अध्यक्ष श्याम शर्मा द्वारा भारत माता के समक्ष दीप प्रज्जलन कर शुभारभ किया गया। विद्या भारती की स्कुल बालिकाओं द्वारा वंदेमातरम् गीत उचारित किया गया। तदपश्चात विशेष आमत्रित सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य जगदीश राणा द्वारा अधिवक्ता परिषद की स्थापना व अधिवक्ता परिषद के कार्यो के बारे कहा कि समाज व राष्ट्र के लिए किस प्रकार अधिवक्ता परिषद का योगदान रहता है अधिवक्ता परिषद का अभ्यास वर्ग पूर्ण दिवस मे विभिन्न आयामों के क्षेत्रों में आयोजित किया गया जिसमें आयामों के कार्यक्रर्ताओं द्वारा किस प्रकार व किस तरह से किया जाना है वह अभ्यास वर्ग मे कार्यकर्ताओं को बताया जायेगा।
अधिवक्ता परिषद के प्रांत मंत्री नरेश शर्मा ने बताया कि दो दिवसीय अभ्यास वर्ग मे चित्तौड़ प्रांत के 16 प्रशासनिक जिलों के जिला ईकाई अधिवक्ता परिषद के कार्यकर्ता व प्रांत कार्यकारणी के कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग मे भाग ले रहे है। उदघाटन सत्र मे चित्तौड विभाग प्रचारक सत्यनारायण, चित्तौड़गढ़ विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या, प्रांत मंत्री तृप्ती गौरव बाहेती, कार्यालय मंत्री भुपेन्द्र चौहान, प्रांतीय प्रतिनिधी सुलक्षणा संचौरा, जिला ईकाई के शांति लाल बसर, महेन्द्र पोखरना, शिवराज सिह, यशोदा गर्ग, विठ्ठलदत्त, तथा स्थानिय बार के अधिवक्ता रजनिश पितलिया, नरेन्द्र पोखरना, ओमप्रकाश शर्मा, रितु जी पोखरना, कालु सुथार, मदन त्रिपाठी, अधिवक्तागण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रांत के महामंत्री जयप्रकाश शर्मा ने किया।