1050
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। ग्राम पंचायत विजयपुर के सरपंच श्यामलल शर्मा ने बताया कि प्रशासनिक संत हरे कृष्णा प्रभु राकेश पुरोहित अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चितौड़गढ़ के मुखारविंद से भगवान श्री चारभुजा नाथ जी के मंदिर सदर बाजार विजयपुर में गौ सेवार्थ श्रीगढ़बोर चारभुजा सेवा संस्थान चित्तौड़गढ़ द्वारा संचालित श्री नृसिंह गौशाला विजयपुर मैं गौमाताओ का प्रवेश एवं शुभारंभ के पश्चात आयोजित हुए हरि नाम सत्संग एवं संकीर्तन में ग्राम वासियों ने भाग लिया। व्यास पीठ पर विराजमान श्री हरे कृष्णा प्रभु जी द्वारा भक्ति एवं गौ माता की महिमा का बखान किया गया। ग्राम वासियों ने बढ़ चढ़कर गो ग्रास देने का ऐलान किया एवं निस्वार्थ भाव से गौ सेवा करने का संकल्प लिया। संकीर्तन में लाल जी का खेड़ा में आयोजित होने वाले नानी बाई का मायरा महोत्सव के पीले चावल नारियल और गौ माता की तस्वीर श्री वैष्णव दास जी महाराज एवं ग्राम वासियों को भेंट कर निमंत्रण दिया गया। कथा के अंत में ग्रामवासी और श्री हरे कृष्णा प्रभु जी गौ माता के गरबो पर झूमते हुए नजर आए। श्री हरे कृष्णा प्रभु जी का विजयपुर राव, नरेंद्र सिंह शक्तावत, वैष्णव दास महाराज, उद्योगपति महेश चंद्र लड्ढा, ग्राम पंचायत विजयपुर के सरपंच श्यामलाल शर्मा, ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष संजय शर्मा, बालकृष्ण शर्मा, दिलीप शर्मा, राजेंद्र शर्मा, पंडित राकेश शास्त्री, कमलेश द्विवेदी, मनोज त्रिपाठी, माहेश्वरी समाज से जुड़े हुए रतनलाल कन्हैया लाल, बंसीलाल, ओम प्रकाश, गोपाललाल, संदीप कुमार, बाबूलाल, सुनील कुमार, रविराज, कैलाश चंद्र स्वर्णकार, पुरुषोत्तम सोनी, देव सोनी, नरोत्तम खेड़ा राम सहाय महेश्वरी रघुराज भाटी ने अभिषेक शर्मा विकास अधिकारी प्रहलाद कृष्ण महाराज एवं सभी अतिथियों का ऊपरना ओढ़ा माला पहनाकर स्वागत किया गया। सत्संग के विश्राम में भगवान की आरती उतार सभी को प्रसाद वितरण किया गया। समस्त ग्रामवासी गौ भक्त उपस्थित रहे।