378
views
views
सीधा सवाल। डूंगला। यु एस ओस्तवाल महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने तीन दिवसीय फायरिंग प्रशिक्षण में भाग लिया। प्राचार्य डा खुश्बू सिंघल ने बताया की महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने 2 राज आर एन्ड वी रेजिमेंट एनसीसी नवानियाँ में सी ओ कर्नल प्रकाश कुमार, ए एन ओ लेफ्टिनेंट रोशन लाल सालवी के निर्देशन मे तीन दिवसीय फायरिंग प्रशिक्षण में भाग लेकर अपने हुनर को निखारा। फायरिंग में प्रथम स्थान सुनील मेनारिया और द्वितीय स्थान वैभव पाटीदार ने प्राप्त किया | संस्थान के निदेशक विजय सिंह ओस्तवाल ने सभी कैडेट्स को बधाई देते हुए शुभकामनाएँ प्रेषित की । इस अभ्यास कार्यक्रम में जे सी ओ रामनिवास विश्नोई, हवलदार अटल तिवारी के साथ केयर टेकर जीवन प्रजापत उपस्थित रहे।