4389
views
views
सीधा सवाल। कपासन। भारत के पूर्व गृहमंत्री एवं लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि कपासन नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा उनकी छाया चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर एवं उनके द्वारा भारतवर्ष के लिए किए गए कार्यों को याद करते हुए मनाई गई।नगर कांग्रेस प्रवक्ता विजय बारेगामा ने बताया कि भारत के पूर्व गृहमंत्री लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शंकर लाल प्रजापत की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी कर मनाई।इस दोरान सभी कांग्रेस वक्ताओं ने अपने विचार रखें तथा लोह पुरुष के आदर्शो को मानते हुए कांग्रेस को मजबूती प्रदान करते हुए आने वाले नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस का बोर्ड बनाने का संकल्प लिया गया।भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका कपासन के एक भी पार्षद के बैठक में नहीं उपस्थित होने पर पूर्व नगर अध्यक्ष हिमांशु बारेगामा ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी नगर पालिका चुनाव में संगठन की बैठकों में भाग लेने वाले कार्यकर्ताओं को ही पार्षद का टिकट दिया जाना चाहिए।कांग्रेस संगठन में गुटबाजी के मुद्दे पर आगामी चार पांच दिनों में बैठक कर मनमुटाव दूर करने के संबंध में अपने विचार व्यक्त किये एवं साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सोशल मीडिया पर आपसी छिटाकशी से दूर रहने की नसीहत दी।इस अवसर पर जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष सतीश नंदवाना,पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष हिमांशु बारेगामा एवं हाजी अब्दुल रहमान मंसूरी,पूर्व ब्लॉक उपाध्यक्ष अख्तर बुखारी, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता लक्ष्मी नारायण व्यास,कला एवं सांस्कृतिक के जिला अध्यक्ष सत्य प्रकाश व्यास,नगर कांग्रेस उपाध्यक्ष हरलाल जटिया,सूर्य प्रकाश सिरोया,मोहम्मद शेर,पूर्व ब्लॉक प्रवक्ता मधुसूदन कुमावत, राजीव गांधी पंचायत राज संगठन नगर अध्यक्ष सुनील प्रधान,ओबीसी नगर अध्यक्ष सुनील तेली,नगर महासचिव राकेश बारेगामा, देवेंद्र सेन,युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष दीनबंधु सोमानी, पूर्व पार्षद अशरफ हुसैन,राजेंद्र आचार्य,पिंटू खटिक, लक्ष्मी लाल कुमावत,अमित मोदी,रवि सोनी,रफीक अंसारी, सत्य नारायण चोटिया,नंद किशोर आचार्य, अंकित वैष्णव,अशोक लोहार,किशन प्रजापत सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।