462
views
views
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। मालवीय लोहार समाज सोसायटी तहसील निंबाहेड़ा की बैठक रानीखेड़ा चौराहा स्थित मोड़ का बालाजी मंदिर पर मिट्ठूलाल ढोरिया की अध्यक्षता में हुई। बैठक में निंबाहेड़ा तहसील की नवीन कार्यकारिणी के चुनाव व पूर्व कार्यकारिणी के कार्यों की समीक्षा की गई। आगामी बैठक 30 दिसंबर को नगर के अम्बामाता परिसर पर आयोजित की जाएगी। बैठक में रामचन्द्र कमेड़िया, बाबूलाल घनवारिया, सत्यनारायण, रामेश्वरलाल सहित निंबाहेड़ा तहसील के सभी गांवों से समाजजन उपस्थित थे।