5649
views
views
सीधा सवाल। बेगूं। क्षेत्र के पारसोली थाना क्षेत्र के राजगढ़ गांव में रविवार रात घरेलू झगड़े के दौरान मौसेरे भाई ने ही भाई पर लाठी से हमला कर गंभीर घायल कर दिया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान गंभीर घायल ने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार रविवार रात मांगीलाल बैरवा और उसकी मां के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी और आपसी झगड़ा हुआ। इस दौरान मांगीलाल का मौसेरा भाई राजू भी मौके पर पहुंच गया और मां-बेटे के बीच हो रहे झगड़े में बीच-बचाव करने के दौरान राजू ने मांगीलाल पर लाठी से हमला कर दिया, जिससे मांगीलाल बैरवा गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर घायल मांगीलाल को पारसोली चिकित्सालय पहुँचाया गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। जिला चिकित्सालय में उपचाररत मांगीलाल बैरवा ने सोमवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पर पारसोली थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। बताया गया कि मृतक के परिजन घीसालाल बैरवा कि रिपोर्ट पर पारसोली पुलिस थाने पर राजू पुत्र डालचंद बैरवा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।