1155
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा हिंदी विषय में स्कूल व्याख्याता डॉ. गोपाल लाल जाट ने पूरे जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सोमवार देर रात्रि आरपीएससी द्वारा जारी परिणाम में डॉ. जाट राज्यस्तर पर 39 वें स्थान पर रहे। मूलत: राशमी तहसील के भीमगढ़ निवासी व्याख्याता डॉ. गोपाल जाट ने शिक्षा विभाग में तृतीय श्रेणी अध्यापक के रूप में अपनी शुरुआत की और 2017 में राजस्थान लोक सेवा आयोग से स्कूल व्याख्याता के रूप में चयनित हुए। वर्तमान में राउमावि बोरदा में हिंदी व्याख्याता के रूप कार्यरत डॉ. जाट का चयन असिस्टेंट प्रोफेसर में दूसरे प्रयास में हुआ है। डॉ. गोपाल जाट ने पहली बार हिंदी साहित्य में ऐतिहासिक स्थान विषयक पीएचडी "हिंदी साहित्य में चित्तौड़गढ़ का विवेचनात्मक अध्ययन" शोध कार्य कर साहित्य में चितौड़गढ़ की महत्ता को प्रतिस्थापित करने जैसा महनीय कार्य भी किया है। व्याख्याता डॉ. जाट के चयन पर शिक्षाविदों सहित गणमान्य नागरिकों ने हर्ष व्यक्त किया है।