1323
views
views
सीधा सवाल। चिकारड़ा। अलख नयन मन्दिर नेत्रालय उदयपुर द्वारा जिला अन्धता नियंत्रण समिति की स्वीकृति से निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन चिकारड़ा में बुधवार को समता साधना भवन में आयोजित हुआ । शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ की टीम द्वारा 105 व्यक्तियों की आंखों की जांच राकेश प्रजापत सहित टीम द्वारा किया गया। आंखों की जांच कर ग्रामीणों को लाभान्वित किया वही ऑपरेशन योग्य 32 मरीजों को उदयपुर ले जाया गया। जहा निः शुल्क ऑपरेशन अलख नयन मन्दिर नेत्र संस्थान, उदयपुर द्वारा किया जाएगा। बुधवार 18 दिसम्बर 2024 को प्रात: 9.00 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक समता भवन, चिकारड़ा पर आयोजित हुआ। शिविर में निःशुल्क आँखों की जाँच के साथ BP, शुगर की जाँच हुई । चयनित ऑपरेशन रोगियों का उदयपुर' अलख नयन मन्दिर' में ईलाज के लिए ले जाया गया । जहा 19 दिसंबर को ऑपरेशन किया जाएंगे । शिविर में निःशुल्क चश्में के नम्बर की जाँच हुई । जरूरतमंद रोगियों के लिए निःशुल्क ऑपरेशन, चश्मे, दवाईयां, लैंस, भोजन व आवास सुविधा उपलब्ध होगी। प्रशिक्षित नेत्र विशेषज्ञ सहायक द्वारा आँखों की जांच व ईलाज किया गया । आवश्यकता वालो को दवाईयाँ व नजर का चश्मा निःशुल्क दिया गया । जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए
इस केम्प में मरीज को लाने ले जाने, खाने पीने, रहने, मोतीयाबिन्द के ऑपरेशन तक का सम्पूर्ण व्यय अलख नयन मन्दिर द्वारा किया जायेगा। शिविर में दिलीप धींग ,सुरेश कुमार के साथ कई सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा सहयोग किया गया।