336
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। महाराणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय चितौड़गढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाईयों के सात दिवसीय विशेष शिविर में पंचम दिवस पर प्राचार्य डॉ हेमेंद्र नाथ व्यास के निर्देशानुसार स्वच्छता एवं रक्तदान महादान विषय पर रक्तदान के लिए स्वयंसेवकों को जागरूक करने के लिए मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता डॉ भीमराव अम्बेडकर ब्लड फाउंडेशन, चितौड़गढ़ के संस्थापक इंजीनियर मनोज बैरवा व्याख्यान दिया। बैरवा ने बताया कि रक्तदान से रक्तदाता को अप्रत्यक्ष रूप लाभ होता है और रक्तदान कर एक जिन्दगी बचा सकते हैं। रक्तदान के लिए जन जागरण अति आवश्यक है। गत दिवस का प्रतिवेदन मूमल राव ने प्रस्तुत किया है।
सहायक आचार्य सुशील काबरा ने व्यक्तित्व निर्माण एवं सफल होने के सूत्र छात्र/छात्राओं को बताए । व्यायाम सत्र में कार्यक्रम अधिकारी बालकृष्ण लड्ढा ने स्वयंसेवकों को व्यायाम एवं योग करवाया। छात्राओं ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लिया । नेहा छीपा प्रथम स्थान पर रहीं।आभार प्रदर्शन डॉ कंचन वर्मा ने किया। संचालन एवं स्वच्छता अभियान का नेतृत्व निर्मल देसाई ने किया। छात्र छात्राओं ने पोस्टर प्रतियोगिता में भाग ले कर पोस्टर बनाए।