441
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जन्मदिन के उपलक्ष्य में बच्चों को स्वेटर एवं गायों को चारा खिलाया। पारसोली कस्बे के वार्ड पंच नीतू सोनी के जन्मदिन पर वार्ड पंच पति आशीष सोनी ने मेवाड़ पब्लिक स्कूल के 20 एवं प्राइमरी स्कूल के 25 बच्चों को स्वेटर वितरित किए। गायों को चारा खिला कर जन्मदिन मनाया ओर संदेश दिया कि केक न काट कर समाज में मदद करे। प्राथमिक विद्यालय के प्रिंसिपल नन्दकिशोर धाकड़ भेरूलाल, खुर्शीद, पूजा लाठी घनश्याम, सिमरन चावड़ा आदि उपस्थित रहे।