1113
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। प्राचीनतम पावन पवित्र स्थल श्रीकाल भैरव जी काला बावजी मंदिर, पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर बोजुंदा पर सूरजकुंड के स्वामी अवधेश चैतन्य ब्रह्मचारी महाराज के कर कमलो से विधायक चंद्रभानसिंह आक्या, स्थानीय संत सहित कईं भक्तों की उपस्थिति में सोमवार 30 दिसम्बर को तीन दिवसीय नानीबाई का मायरा कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ हुआ। महाराज का मुख्य पुजारी बाबूलाल बैरवा की अगवाई में स्वागत अभिनंदन किया गया।
महाराज ने कालभैरव महाराज, माँ कालीका, जगदंबा के दर्शन कर नवनिर्मित आवास का शुभारम्भ किया, प्रसाद ग्रहण कर भक्तों से भेंट की। व्यवसायी एवं सामाजिक कार्यकर्ता अनिल ईनाणी व उनकी पूरी टीम ने महाराज का स्वागत किया। इसके पश्चात् महाराज सभी भक्तों को आशीर्वाद देकर अग्रिम यात्रा हेतु प्रस्थान कर गए।
मुख्य पुजारी ने बताया कि मंगलवार को दोपहर एक से चार बजे तक नानीबाई का मायरा कथा होगी तथा देर शाम नव वर्ष अभिनंदन आगमन-2025 पर भजन संध्या होगी जिसमें भजन गायक शंकर लक्खा एण्ड पार्टी, कोटडी (निंबाहेड़ा) अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे।
मुख्य पुजारी ने बताया कि मंगलवार को दोपहर एक से चार बजे तक नानीबाई का मायरा कथा होगी तथा देर शाम नव वर्ष अभिनंदन आगमन-2025 पर भजन संध्या होगी जिसमें भजन गायक शंकर लक्खा एण्ड पार्टी, कोटडी (निंबाहेड़ा) अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे।