13419
views
views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। उपखंड क्षेत्र के गोमाना गांव में निर्माणाधीन मकान की छत से गिरने के कारण एक मजदूर की मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने आर्थिक सहायता की मांग को लेकर छोटीसादड़ी थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस के अनुसार, घायल मजदूर को तुरंत छोटीसादड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया। उदयपुर में उपचार के दौरान मजदूर शांतिलाल पुत्र देवी लाल मीणा निवासी बावड़ी खेड़ा मोगजी कुडी थाना धमोतर की मौत हो गई। मृतक के परिजन और ग्रामीण मकान मालिक और ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता नहीं दी जाती तब तक वे शव नही लेंगे और प्रदर्शन जारी रहेगा। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा लिया है और परिजनों एवं ग्रामीणों से बातचीत कर मामले को सुलझाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि, अभी तक किसी भी पक्ष के बीच सहमति नहीं बन पाई है। सीआई तेजकरण सिंह चारण में बताया कि गोमाना गांव में एक मजदूर की मकान की छत से गिरने से मौत हो गई थी। परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया जाएगा। परिजनों और ग्रामीणों से समझाइश चल रही है। जल्द ही मामले को सुलझाया जाएगा। शव को नगर के जयचंद मोहिल चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। इधर, घटना के बाद धोलापानी थानाधिकारी रविंद्र पाटीदार भी मौके पर पहुंचे। बड़ी संख्या में ग्रामीण थाने के बाहर बैठे हैं। लेकिन फिलहाल कोई बात नही बन पाई। इस दौरान धमोत्तर पंचायत समिति प्रधान गोपाल मीणा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण थाने पहुंच रहे हैं।