views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। उपखंड क्षेत्र के मानपुरा जागीर गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 11 के छात्र दिलीप कुमार धाकड़ ने जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2024-25 में उदयपुर संभाग का प्रतिनिधित्व कर क्षेत्र का मान बढ़ाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मिठ्ठालाल मीणा ने बताया कि दिलीप कुमार ने एग्रो प्रोडक्ट प्रतियोगिता में अपनी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में संभाग का प्रतिनिधित्व किया। इस उपलब्धि के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों और विद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त करते हुए दिलीप कुमार को बधाइयां दी।
दिलीप की इस सफलता ने क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत प्रदान किया है। प्रधानाचार्य ने कहा कि यह उपलब्धि स्कूल और पूरे गांव के लिए गर्व का क्षण है। दिलीप ने कड़ी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है।