views
![](http://seedhasawal.in/assets/news/1738168215.jpg)
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के गंगरार थाना क्षेत्र में बुधवार रात को सड़क हादसे में पूर्व सरपंच सहित कुल दो जनों की मौत हो गई। ट्रक ने बाइक को पीछे से कुचल दिया। बाद में ट्रक में फंसी बाइक को करीब 500 मीटर तक खींच कर ले गया। इससे पूर्व सरपंच सहित उसके साथी के शरीर के चीथड़े सड़क पर बिखर गए। आजोलिया का खेड़ा सहित आस पास के गांवों के लोग मौके पर पहुंचे और गंगरार थाना पुलिस को सूचना दी।
जानकारी में सामने आया कि तुम्बडिया के पूर्व सरपंच लादूलाल पंवार अपने साथी धुंवालिया निवासी रामसिंह बाइक से जा रहे थे। गंगरार थाना इलाके में आजोलिया का खेड़ा के पास पीछे से आए ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया। बाद में ट्रक के नीचे बाइक फंस गई। इससे लादूलाल व रामसिंह ट्रक व बाइक के बीच में फंस कर करीब 500 मीटर तक घसीटते हुवे चले गए। आजोलिया का खेड़ा में हाईवे स्थित होटल पर बैठे युवकों ने हादसा देखा तो पीछे दौड़े। इस पर चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गया। हादसे में पूर्व सरपंच व साथी की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने पर गंगरार थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों मृतकों के शव गंगरार चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। इधर, जानकारी मिली है कि तुम्बडिया निवासी लादूलाल पंवार पूर्व सरपंच एवं वर्तमान जीएसएस अध्यक्ष लादू हैं।