views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले में चंद्रवंशी कहार भोई समाज के छात्रावास के लिए जमीन आवंटन की मांग को लेकर समाज के जिला पदाधिकारियों ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को ज्ञापन सौंपा। समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि चित्तौड़गढ़ जिले में चंद्रवंशी कहार भोई समाज की आबादी 15 हजार से अधिक है, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण समाज के बच्चे उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते हैं।
पदाधिकारियों ने कहा कि समाज के अधिकांश लोग खेती और मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते हैं, जिससे शिक्षा और अन्य गतिविधियों में समाज पिछड़ रहा है। उन्होंने मांग की कि नगर परिषद, चित्तौड़गढ़ द्वारा छात्रावास निर्माण के लिए भेजी गई पत्रावली को जल्द से जल्द स्वीकृत किया जाए और राज्य सरकार छात्रावास निर्माण में सहयोग प्रदान करे।
इस अवसर पर समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष रतन लाल भोई, पार्षद बाल किशन भोई, पार्षद रेशमा कहार, गिलुंड के पूर्व सरपंच हेमराज भोई, घीसू लाल घोंसुडा, गणेश भोई, गोपाल भोई सहित सैकड़ों समाजबंधु उपस्थित रहे।
समाज के लोगों ने सरकार से जल्द से जल्द इस विषय पर निर्णय लेकर छात्रावास निर्माण की दिशा में ठोस कदम उठाने की मांग की है।