1281
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। सीबीएन चित्तौड़गढ़ सेल की टीम ने गंगरार टोल गेट के आगे चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा राजमार्ग पर एक स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल को रोककर 2.349 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद की। इस दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। कोटा उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुंदेल ने बताया कि सीबीएन को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा मार्ग पर स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल से अवैध अफीम की तस्करी करने वाला है। इस सूचना के आधार पर अधिकारियों की एक विशेष टीम ने संदिग्ध मार्ग पर कड़ी निगरानी रखी और वाहन की पहचान के बाद उसे रोक लिया। जांच के दौरान 2.349 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद हुई, जिसे तत्काल जब्त कर लिया गया। सीबीएन ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है।