views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। पुलिस ने भाजपा नेता के सूने मकान में हुई 48 लाख रुपये की चोरी का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। छोटीसादड़ी थानाधिकारी प्रवीण टांक ने बताया कि 17 जनवरी को गिरिराज सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके परिवार के शादी समारोह में जाने के दौरान अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर चोरी कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और एसपी विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार विशेष टीमों का गठन किया गया।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदिग्धों के फोटो पुलिस ग्रुपों में साझा किए। मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस को संदेह हुआ कि इस तरह की चोरी की घटनाओं में नीमच और भीलवाड़ा जिले के बांछड़ा व कंजर जाति के लोग संलिप्त हो सकते हैं। इसी इनपुट के आधार पर भीलवाड़ा, नीमच और मंदसौर में अभियान चलाया गया। गहन जांच के बाद पुलिस ने मंदसौर जेल में बंद दो आरोपियों विशाल और रवि को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया।
पहले इलाके की रेकी, मोबाइल का उपयोग भी नही करते आरोपी
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में दोनों ने चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी पहले इलाके की रेकी कर संभावित मकानों की पहचान करते थे। वारदात के दौरान वे मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करते थे और ज्यादा से ज्यादा कच्चे रास्तों से होते हुए अपने ठिकानों तक पहुंचते थे। पुलिस ने आरोपी विशाल पुत्र बाबुराम बांछड़ा, निवासी नीमच सिटी, मध्यप्रदेश और रवि पुत्र रमेश कंजर, निवासी भीलवाड़ा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामलें में आगे जांच कर रही है और चोरी हुए माल की बरामदगी के प्रयास कर रही है।
कार्यवाही में यह थी पुलिस टीम
कार्यवाही में थानाधिकारी प्रवीण टांक के नेतृत्व में एएसआई शिवराम गुर्जर उपनिरीक्षक जगदीश प्रसाद, हेड कांस्टेबल महेश कुमार, सुरेश कुमार जाट, साइबर सेल के रमेशचंद्र, कांस्टेबल अविनाश, धमेन्द्र सिंह, रामराज गुर्जर और विनय प्रताप सिंह की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।