189
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिला माहेश्वरी महिला संगठन चित्तौड़गढ़ द्वारा स्थानीय गणगौर गार्डन में भक्ति रस एवं फाग उत्सव का भव्य एवं विशाल आयोजन संपन्न हुआ। भजनों की स्वर लहरी बिखरने वाले भीलवाड़ा के भजन सम्राट गोवत्स श्रीमान दिव्यांशु जी दाधीच ने बहुत ही सुंदर भजनों की प्रस्तुतिया दी। उनके भजनों पर उपस्थित सभी श्रद्धालु जन और भक्तजन अपने आप को नाचने से ना रोक पाए, साथ ही फाग उत्सव एवं फूलों की होली का भव्य कार्यक्रम भजनों के साथ चलता रहा। यह जानकारी देते हुए जिला माहेश्वरी महिला संगठन की जिला अध्यक्ष कृष्णा समदानी ने बताया कि भक्ति रस एवं फाग उत्सव के इस कार्यक्रम में , सचिव रितु सोडाणी, कुंतल तोषनीवाल, सरस्वती देवी रांदड़, उमा न्याती, जया तोषनीवाल, नेहा न्याती, सहित सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, शिवदयाल शर्मा,प्रेम प्रकाश मूंदड़ा,रमेश नाथ, गोविंद गदिया, अशोक समदानी, राकेश मंत्री ,शैलेंद्र झंवर , ओमप्रकाश मानधना, मधुसूदन रांधड,अनिल ईनाणी ,मुकेश गग़्गड, अशोक कलंत्री ,सुनील राठी,प्रहलाद राय काकानी,महेश डागा, सुनील धूपड़, नरेश न्याति, भरत जागेटीया ,मनोहर तोषनीवाल, भरत कुमार लड्ढा, मुकेश सोमानी, सुनील गदीया, अमित सोमानी, दिलीप डाड, अरविंद तोषनीवाल, महेश तोषनीवाल, नरेंद्र डाड सहित सभी क्षेत्रीय इकाइयों के माहेश्वरी जन आदि ने कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दी। कार्यक्रम का संचालन लीला आगाल ने किया।