651
views
views

सीधा सवाल। कपासन। सांवलिया धाम आश्रम मुंगाना के संस्थापक श्री श्री 1008 मेवाड़ महामंडलेश्वर श्री चेतन दास जी महाराज जन्मोत्सव नववर्ष की पावन वेला में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उल्लेखनीय है की महाराज श्री के शिष्यो व भक्तो द्वारा प्रतिवर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को सांवलिया धाम मुंगाना के महंत एवं मेवाड़ महामंडलेश्वर महंत श्री चेतन दास जी महाराज का जन्मोत्सव मनाया जाता है।इस दौरान विद्वान विप्रो व चेतन वेद गुरुकुलम के सभी बटूको द्वारा देव पूजन एवं सांवलिया श्याम की पूजा अभिषेक के बाद गुरुदेव के श्री चरणों का पूजन क्रम प्रारंभ हुआ। उसके उपरांत आगंतुक सभी शिष्यों भक्तो द्वारा गुरु पूजन वंदन का क्रम जारी रहा। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आये सुप्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां का दौर चलता रहा। अन्त में सांवलिया धाम आश्रम के उतराधिकारी संत श्री अनुज दास जी महाराज एवं पुजारी श्री राम पाल जी द्वारा महाराज श्री का पूजन वंदन किया गया। इस दौरान मंदिर प्रबंधन ने आगंतुक संतो महंतो का यथा योग्य स्वागत किया एवं भोजन प्रसादी के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान मेवाड़ महामंडलेश्वर महंत श्री चेतन दास जी महाराज श्री ने सभी भक्तो को आशीर्वाद प्रदान किया तथा सभी को नववर्ष की मंगलमय शुभकामनाये दी।