4830
views
views

सीधा सवाल। कनेरा। गांधीनगर गुर्जर गौड ब्राह्मण समाज विकास संस्था चित्तौड़गढ़ द्वारा गांधीनगर हुडको कॉलोनी गली नंबर छः के उद्यान का नामकरण महर्षि गौतम उद्यान उद्घोषित किया गया।सुशील शर्मा,पूर्व चेयरमेन नगर परिषद चितौड़गढ़ के तत्वावधान में नामांकन हुआ। गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज द्वारा सामाजिक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें गांधीनगर गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष प्रशांत शर्मा सहित डॉक्टर योगेश व्यास ,हरिशंकर , बद्री लाल, मदन लाल , ओम , रुद्र ,सुरेश , उपाध्याय, वेणी गोपाल, बालकिशन , मदन जोशी मरमी वाले, बिहारी लाल बामन खेड़ी, संजय ,बिल्लू ,ओम दुर्ग, राजकुमार , शिवलाल , राकेश शास्त्री, मुरली , सूर्य प्रकाश , भरत चाष्टा एवं जमनादेवी, सुशीला बाई ,रजनी देवी ,कांता देवी, शकुंतला देवी ,शीला देवी ,पुष्पा देवी,कौशल्या देवी और समस्त गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज की महिला इकाई उपस्थित थी। मंच संचालन बद्री लाल द्वारा एवं आभार गोपाल शर्मा द्वारा किया गया।